Acn18.com/ लगभग एक माह बाद हुआ हत्या के मामले का खुलासा। पति ही निकला पत्नी का हत्यारा। पत्नी के चरित्र पर पति करता था संदेह। पहाड़ से दिया था धक्का। मोबाइल के लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों से हुआ पूरे मामले का खुलासा।
हम आपको बता दें कि आज से एक माह पूर्व महासमुंद जिले के सिंघोड़ा क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत पर एक अज्ञात महिला की सड़ी गली लाश पुलिस ने बरामद की थी जिसकी पहचान खीरबाई मानिकपुरी के रूप में हुई। बलौदा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। पुलिस को जांच में यह पता चला कि खीरबाई मानिकपुरी की शादी 4 साल पहले भोजराम मानिकपुरी सरायपाली निवासी से हुई थी। शादी के तीन साल बाद दोनों लगभग पिछले एक साल से अलग रह रहे थे।
पति पत्नी के बीच विवाद की वजह थी चरित्र पर संदेह। पुलिस का कहना है कि 7 मार्च को भोजराम मानिकपुरी अपनी पत्नी खीरबाई मानिकपुरी को अपने मोटर साइकिल में बैठा कर शिशुपाल पर्वत लेकर आया और पहाड़ के ऊपर लेकर गया। जहां दोनों के बीच साथ रहने को लेकर विवाद हुआ और भोजराम मानिकपुरी ने अपनी पत्नी को पहाड़ से धक्का देकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने काल डिटेल और मोबाइल के लोकेशन से संदेह के आधार पर आरोपी पति से पूछताछ की, पुलिस के पूछताछ में भोजराम मानिकपुरी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया।