Acn18.com/पत्नी की मौत का सद्मा पति को ऐसा लगा,कि फांसी के फंदे पर झूलकर उसने अपनी जान दे दी। मामला कोरबा के नरईबोध गांव का है जहां रहने वाले रामरतन नाम व्यक्ति ने यह आत्मघाती कदम उठाया। बताया जा रहा है,कि बीमारी से मृतक की पत्नी की 15 दिन पहले मौत हो गई थी,जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चला गया था और अंतत: उसने खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया। मृतक के पांच बच्चे हैं जिनमें तीन लड़के और दो लड़कियां है। माता पिता की मौत के बाद पांचो अनाथ हो गए है,जिनके लालन पालन की जिम्मेदारी परिवार के अन्य सदस्यों पर आ गई है। बहरहाल मर्ग पंचनामा के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराया फिर परिजनों को सौंप दिया।