spot_img

प्रेक्षक प्रियतु मण्डल एवं सी. के. जमातिया ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण,संगवारी मतदान केंद्र सहित संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल

Must Read

Acn18.com कोरबा 09 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कोरबा और रामपुर क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री प्रियतु मंडल द्वारा कोरबा और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केंद्र, संवेदनशील एवं संगवारी मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के 75 केंद्रों का अवलोकन करते हुए सभी केंद्रों में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं, मतदाताओं की सुविधा, केंद्र की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री मण्डल ने लाईवलीहुड कॉलेज, रीपा आदि स्थानों में मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर मतदान करने की अपील भी की। इसी तरह पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा हेतु नियुक्त प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री सी.के.जमातिया ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्र विजयपुर, जुराली, नवागांव, पाली-तानाखार क्षेत्र के त्रिखुटीपारा, रंगोले, हाथीबाड़ी और नवापारा का निरीक्षण किया। उन्होंने कटघोरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम छुरी, जेंजरा, कसनिया, मोहलाइनभाठा, गेवरा, दीपका, प्रगति नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पकड़े जाने पर चोरों ने किया किसान का मर्डर, दोनों गिरफ्तार

acn18.com/ बिलासपुर। तखतपुर के ग्राम पकरिया में हुई कृषक राममनोहर कौशिक की हत्या उसके खेत में चोरी करते समय...

More Articles Like This

- Advertisement -