एक निजी अस्पताल में पिछले सप्ताह मरीज के परिजनों और अस्पताल स्टाफ के साथ हुई मारपीट का मामला एक बार फिर एसपी ऑफिस पहुंच गया है कटघोरा निवासी कुलदीप सिंह के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया है कि उनके साथ मारपीट और धमकी देकर पैसे मांगे जा रहे थे।
एसपी कार्यालय पहुंचे सिख समाज के लोगों ने बताया कि 30 अक्टूबर को कटघोरा के समीप सड़क दुर्घटना में कुलदीप सिंह घायल हो गए थे उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया . ढाई लाख रुपए जमा कराए गए लेकिन कई दिन बाद विजय मरीज को लाभ नहीं मिला तो उसे किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई अस्पताल से रेफर करने के न से पहले 3:30 लख रुपए और जमा करने के लिए कहा गया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कुछ चिकित्सकों और स्टाफ ने मारपीट और बदतमीजी की जिस पर उचित कार्रवाई करने की मांग लेकर यह लोग एस पी कार्यालय पहुंचे थे।
ध्यान रहे पिछले दिनों न्यू कोरबा हॉस्पिटल में मरीज कुलदीप सिंह के परिजनों ने जमकर हंगामा किया था
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने भी दो दिन पूर्व कलेक्टर और सपा से मुलाकात कर अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी
बहरहाल अस्पताल प्रबंधन और मरीज के परिजन दोनों खुद को निर्दोष और सामने वाले को दोषी बताने की कोशिश में लगे हैं देखना है इस मामले में प्रशासन का रुख कैसा होता है