ACN18.COM कोरबा / जिला ऑटो संघ को एक महिला का छूटा हुआ पर्स मिला है, जिसे वह ऑटो में भूल गई थी। ईमानदारी का परिचय देते हुए चालक के द्वारा इस संगठन के कार्यालय में जमा कराया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि समुचित पहचान बताने पर संबंधित महिला को यह पर्स दे दिया जाएगा, जिसमें ₹4000 मौजूद हैं।
कोरबा में ऑटो चालकों को काफी समय पहले ईमानदारी का पाठ पढ़ाया गया था जिस पर वे लगातार काम कर रहे हैं। यात्रियों को सेवाएं देने के दौरान गलती से उनके सामान ऑटो में रह जाने पर या तो इसकी सूचना दी जाती है या फिर संबंधित सामान ऑटो संख् के कार्यालय में जमा कर दिया जाता है। ऑटो चालक द्रुपद कुमार ने बताया कि एक महिला उनके ऑटो में बैठी थी जिनका ₹4000 रुपए से भरा पर्स छूट गया है। इसे अपने कार्यालय में जमा कराया गया है।
जिला ऑटो संघ के अध्यक्ष गिरिजश सिंह ने बताया कि पहले भी ईमानदारी के कई मौके सामने आए हैं। इस बार द्रुपद के ऑटो में महिला का पर्स छूट गया था। जांच करने पर उसमें ₹4000 मिले हैं। पहचान बताने के साथ संबंधित महिला को यह पर्स दे दिया जाएगा।इससे पहले भी अनेक अवसर पर ऑटो चालकों के द्वारा ईमानदारी का परिचय दिया जा चुका है और यात्रियों के सामान वापस किए गए हैं। इस तरह की कोशिश को हर कहीं सराहा जा रहा है।