acn18.com कोरबा / स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ यहां अधिकतम व्यवस्थाओं को बेहतर पाया। सुरक्षा को ठीक करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।
शेड्यूल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरधारी लाल नायक को कोरबा जिले के दौरे पर आना था लेकिन किसी कारणवश उनका कार्यक्रम टल गया। वैकल्पिक रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जिला अस्पताल की ओपीडी, इंसेंटिव केयर यूनिट, पेशेंट वार्ड, ऑपरेशन थिएटर और अनेक जांच केंद्रों में पहुंचकर जायजा लिया गया। टीम के सदस्यों ने मरीजों से भी यहां प्राप्त हो रही चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली जिस पर परिजनों ने सकारात्मक जानकारी दी।
मेडिकल कॉलेज के द्वारा पिछले काफी समय से जिला अस्पताल का नियंत्रण और संचालन किया जा रहा है। डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ बहुत कुछ बेहतर पाया है। कुछ मामलों में जरूरी काम करने के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र को मरीजों की सुविधा के हिसाब से बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है प्रदेश सरकार इसे लेकर आवश्यक धनराशि खर्च कर रही है कोरबा के जिला अस्पताल को उसकी कार्यप्रणाली के लिए पिछले वर्षो में केंद्र सरकार से पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म, तीन आरोपियों को सजा,रानी मिरी के संरक्षण में जुनेद व साहिल का कारनामा