spot_img

महिला BEO से गाली गलौज, प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया

Must Read

acn18.com/  रायपुर: अभनपुर में पदस्थ महिला BEO को गाली गलौच कर मारपीट करने वाले परसदा स्कुल मे पदस्थ प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया दिनांक 02.12.2024 को अपने कार्यालय में बैठकर कार्यालीन कार्य कर रही थी उसी बीच परसदा स्कुल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल द्वारा अपने CR में श्रेणी की मार्किंग को लेकर वाद विवाद करने लगा और अपने सी.आर. की फाईल को गुस्से से उठा कर प्रार्थीया के टेबल पर पटक दिया। प्रार्थीया द्वारा इस प्रकार कौन फाईल पटकता है कहने पर राजन बघेल द्वारा और भी ज्यादा उग्र व्यवहार प्रदर्शित करते हुए उस फाईल को उठाकर महिला BEO धनेश्वरी साहू के सिर पर दे मारा गया साथ ही पुनः मां बहन की अश्लील गाली गलौच देते हुए मारपीट करना

- Advertisement -

शुरू कर दिया गया जिसे देख कर कार्यालय में उपस्थित लगभग सभी स्टाफ ने राजन बघेल को रोकने का प्रयास किया। रोकने के बावजुद राजन बघेल रूक नही रहे थे प्रार्थीया उन्हें रोकने हेतु अपनी सीट से उठकर उन्हे रोकने लगी तभी राजन बघेल के द्वारा प्रार्थीया के गले को पकड़ लिया गया और टेबल पर उल्टा लेटाकर हाथ मरोड़ कर गला दबा दिया गया जिसे छुड़ाने के लिए समस्त उपस्थित स्टाफ प्रयासरत् हो गये। जिसके कारण प्रार्थीया के गले में खरोंच तथा चोंटे आई प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क 425/24 धारा 296,351(2),115(2),221, 132, 121 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी राजन कुमार बघेल के विरूध पर्याप्त सबुत पाये जाने से दिनांक 03.12.2024 को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

घर पर दंपति की मिली संदिग्ध अवस्था में लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच

Acn18.com प्रदेश के कोरबा जिले में एक दंपत्ति की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है...

More Articles Like This

- Advertisement -