Acn18.com/प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को करीब 14 महिनों का समय बीत चुका है,लेकिन कोरबा का स्वास्थ्य विभाग अभी भी पुराने बैनर पोस्टरों के सहारे सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,जिसे लेकर लोग प्रशासन और विभाग की खिल्ली उड़ा रहे है। ऐसा ही कुछ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र पसान में देखने को मिला जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए स्वास्थ्य शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरों वाला बैनर पोस्टर लगाया गया है। इस दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद हैरत में पड़ गए। कहीं न कहीं इस तरह का मामला सरकारी लापरवाही को दर्शा रहा है। इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेने की जरुरत है शासन प्रशासन का मजाक ना बन सके।
सरकार बदली,लेकिन नहीं बदली तस्वीर,अभी भी पुरानी सरकार के बैनर पोस्टर के सहारे योजनाओं का हो रहा प्रचार प्रसार
More Articles Like This
- Advertisement -