Acn18.com/कोरबा के 15 ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतका का नाम राधीका साहू था,जो बिलासपुर के किसी ब्युटी पार्लर में काम किया करती थी। बताया जा रहा है,कि राधीका कुछ दिन पहले ही कोरबा स्थित अपने घर पर आई हुई थी। पूछताछ में पता चला है,कि दोपहर के वक्त उसने किसी को वीडियो कॉल किया फिर फांसी के फंदे पर झूल गई। जिस वक्त उसने अपनी ईहलीला समाप्त की उस वक्त घर पर उसकी मां और बड़ी बहन मौजूद थी। परिजनों को भी समझ नहीं आ रहा है,कि आखिर ऐसी क्या वजह थी,कि राधीका ने फांसी लगाकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर झूल गई युवती,परिजन हुए स्तब्ध,पुलिस जुटी जांच में
More Articles Like This
- Advertisement -