रेलगाड़ियों के सुरक्षित आवागमन के मामले में गेटमैन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है जो रेलगाड़ियों के आने जाने के दौरान जानकारी होने पर फाटक बंद करते हैं। कोरबा के मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन एक युवक ने सिर्फ इस कारण हमला कर दिया क्योंकि उसने चोरी करने की नियत को सफल नहीं होने दिया। आरपीएफ के द्वारा उसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
सुबह 5:45 बजे के आप पास यह घटना कोरबा के मुख्य मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर घटित हुई। रात्रि पाली में यहां पर रामेश्वर प्रसाद की ड्यूटी थी जो गेटमैन के तौर पर रेलवे को अपनी सेवाएं दे रहा है। इस कर्मचारी ने सुबह परिसर के बाहर लोहे की जालियों को तोड़ने की कोशिश करते हुए एक युवक को देखा और उसे ऐसा करने से मना किया। इसके बाद रामसागर पारा क्षेत्र में रहने वाले युवक लखन ने मारपीट शुरू कर दी और गेटमैन को घायल कर दिया। कर्मचारी ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटनाक्रम में रेल कर्मचारी को काफी चोटें आई हैं। किसी तरह खुद को बचाया और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। रामेश्वर ने बताया कि घटना के दौरान एक ट्रेन के आने का समय हो रहा था। इस बीच उसके द्वारा अधिकारी को जानकारी देने पर आगे की व्यवस्था की गई।
रेल कर्मचारी के द्वारा अपने ऊपर हमला किए जाने से आरपीएफ को अवगत कराए जाने के बाद प्रभारी ने कोतवाली थाना पहुंच कर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। ज्ञात हुआ है कि आरोपी लखन और उसके कई साथी चोरी के काम में लगे हुए हैं और आए दिन यहां वहां से सामान पार करने का काम करते हैं। अपने अवैध काम को अंजाम देने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाने से पीछे नहीं है इसलिए जरूरत इस बात की है कि पुलिस इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें