Acn18.comकोरबा /सबै भूमि गोपाल की। आपने बिल्कुल सही सुना। कोरबा के पौड़ीबाहर में इसी अंदाज में चल रहा है नगर निगम की जमीन को हड़पने का खेल। इसमे कई लोग शामिल बताए जा रहे हैं। 21 मार्च को नगर निगम के होने वाली सामान्य सभा की बैठक में इस मुद्दे पर हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं।
हालांकि नगर निगम क्षेत्र में खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा होने का यह पहला मामला नहीं है। कई स्थानों पर ऐसे काम पहले भी हो चुके हैं इसलिए अब पौड़ीबाहर और अन्य क्षेत्रों में ऐसे कार्यों का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसकी रससी, उसकी जमीन। बस कुछ यही अंदाज लोग अपना रहे हैं जमीन को हड़पने के लिए। आसपास के नजारे इसकी गवाही देते हैं। क्षेत्र के पार्षद प्रदीप राय बताते हैं कि निजी स्कूल और सड़क के पास निगम की जमीन है जिस पर कब्जा हो रहा है। इसके लिए एसडीएम तहसीलदार और नगर निगम को अवगत कराया गया है।अब तक यहां अवैध कब्जा करने के साथ कई झोपड़िया तैयार हो गई है और मौके पर प्लाटिंग जैसा काम भी किया जा रहा है ।
इस वार्ड के पार्षद खुद नगर निगम मैं सत्तापक्ष यानी कांग्रेस से निर्वाचित है फिर भी उन्होंने अवैध कब्जा के मामले को लेकर 31 मार्च को होने वाली नगर निगम की सामान्य सभा में जमकर हंगामा करने की मानसिकता बनाइ है। इसके बाद भी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो आगे लड़ाई लड़ी जाएगी।
चिंता इस बात को लेकर जताई जा रही है कि निगम की जमीन पर अगर यूं ही अवैध कब्जा होता रहा तो भविष्य में सरकारी प्रयोजन के लिए जमीन मिलेगी ही नहीं।
कोरबा के कई हिस्सों में बेजा कब्जा पहले ही किया जा चुका है। ऐसे मामलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीतियां भी जिम्मेदार बताई जा रही है जिनके अंतर्गत अवैध बसाहट को नियमित करने की बात की जा रही है। जब इस प्रकार के ऑफर ठीक चुनाव से पहले लोगों को दिए जाते रहेंगे तो भला कौन खाली पड़ी जमीनों को अपने हिस्से में करने के लिए उतावलापन नहीं दिखाएगा।