Acn18.com.प्रयागराज जा रहे कुंभ यात्रियों की दुर्घटना में मौत के बाद आज कोरबा दर्री के कलमी डुग्गू मोहल्ले से आधा दर्जन मृतकों की शव यात्रा एक साथ निकली।प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन समेत तमाम खास और आम लोगों की नम आंखों और थरथराते कदमों के मध्य शव यात्रा आगे बढ़ रही थी। राम नाम सत्य है सब की यही गत्य है, का घोष भी आज गले को कंपपायमान कर रहा था।इस शव यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को लग रहा था की कोई उनका अपना चला गया है।सभी शव।प्रगति नगर स्थित श्मशान घाट ले जाए गए और फिर सबको पूरनम आंखों से अंतिम विदाई देते हुए अग्नि के हवाले कर दिया गया
दुर्घटना में मारे गए कुंभ यात्रियों की एक साथ निकली शव यात्रा,शवयात्रा देख बिलख उठा कोरबा. देखिए वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -