spot_img

57 दिन के हो गए बाघिन रंभा के चारों शावक:तीमारदारी में कानन प्रबंधन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है नतीजतन वे चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं

Must Read

ACN18.COM बिलासपुर/कानन पेंडारी की 7 साल की बाघिन रंभा ने 18 अप्रैल की रात में जिन चार शावकों को जन्म दिया था अब वे 57 दिन के हो गए हैं। उनकी तीमारदारी में कानन प्रबंधन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है नतीजतन वे चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये चार महीने के होंगे उन्हें पर्यटकों के लिए ओपन केज में छोड़ा जाएगा।

- Advertisement -

फरवरी और मार्च महीने में कानन पेंडारी में लायन, दो बाघिन, हिप्पो पोटामस सहित अन्य वन्यप्राणियों की लगातार मौत के बाद 18 अप्रैल को एक सुखद पल आया जब 7 साल की बाघिन ने 4 शावकों काे एक साथ जन्म दिया। यह पल कानन प्रबंधन के लिए काफी खुशी का था लेकिन यह चैलेंज भी था कि चारों को कैसे सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए प्रबंधन ने रणनीति बनाई और बाघिन रंभा और उसके शावकों पर हर पल नजर रखा। चारों शावकों के मूवमेंट को पूरे समय देखते रहे।

पांच बाघिन व चार बाघ हो गए

कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में 57 दिन पहले जन्में चार शावकों में एक मेल ओर तीन फीमेल हैं। इनसे पहले कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में तीन नर और दो मादा बाघिन हैं। इनमें से मादा रंभा ही स्वस्थ है जबकि जंगल सफारी से लाई गई मादा बाघिन 20 वर्ष की बूढ़ी हो चुकी है और पिछले तीन साल से बीमार है। इस तरह से रॉयल बंगाल टाइगर का कुनबा 4 शावकों को आने से बढ़कर 9 हो गया है।

अब तक नहीं सुलझी सुशांत की मौत की गुत्थी, जानिए शुरू से अब तक इस मामले में क्या हुआ?

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -