कोरबा के उरुगा बायपास मार्ग पर रिजदी के समीप कुमार सॉल्यूशन नामक कंपनी के कैंपस में जंगल की आग़ पहुंच गई। जंगल में लगी आग ने कैंपस में पहुंचकर वहां रखी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। कुमार सॉल्यूशन के संचालक मनोज कुमार द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही
More Articles Like This
- Advertisement -