spot_img

पहली आस्‍था स्‍पेशल ट्रेन दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना, भक्तों में दिखा उत्साह, जय श्रीराम के नारे से गूंजा स्‍टेशन

Must Read

acn18.com छत्‍तीसगढ़। अयोध्या में भाव श्री राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए छत्‍तीसगढ़ से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं ट्रेन के भीतर भी कोई जय जय श्री राम के जयकारे लगा रहा है तो हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहा है। राम भक्तों की टोली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी स्टेशन पहुंचे।

- Advertisement -
छत्‍तीसगढ़ की पहली आस्‍था स्‍पेशन ट्रेन सुबह 11 बजे भिलाई से रवाना हुई। इससे पहले भिलाई से बैठने वाले यात्रियों का विश्‍व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इधर, ट्रेन रवाना होने से पहले लोको पायलट मोहन राव ने आस्था स्पेशल ट्रेन के इंजन को तिलक और माला पहनाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से रवाना किया गया।छत्‍तीसगढ़ की पहली आस्‍था स्‍पेशन ट्रेन सुबह 11 बजे भिलाई से रवाना हुई। इससे पहले भिलाई से बैठने वाले यात्रियों का विश्‍व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इधर, ट्रेन रवाना होने से पहले लोको पायलट मोहन राव ने आस्था स्पेशल ट्रेन के इंजन को तिलक और माला पहनाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से रवाना किया गया।यात्रियों ने बताया कि वह पहली बार अयोध्या जा रहे हैं। उन्होंने जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में ही भाजपा की सरकार की वजह से प्रभु श्री रामलला को 500 वर्षों के बाद भव्य मंदिर में जगह मिली है। हम सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है।

आस्था स्पेशल ट्रेन में 22 कोच

22 कोच वाली इस ट्रेन में दुर्ग संभाग के कुल 361 राम भक्त रवाना हुए। इस ट्रेन में 20 कोच है, इनमें 18 स्लीपर एवं दो एसएलआर कोच है जो सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं इसके अलावा प्रत्येक कोच में आईआरसीटीसी के द्वारा क्लीनर एवं सुपरविजन के लिए व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए फल पानी की व्यवस्था की गई है।

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का है विशेष महत्व, इस दिन पहने पीला वस्त्र …

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -