ACN18.COM दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नाबालिग पिता ने अपने ही डेढ़ महीने के मासूम की हत्या कर दी है। शादी के बाद जल्दी बच्चा होने की वजह से नाबालिग पिता ने बच्चे की जान ले ली। रात में अपनी नाबालिग पत्नी के पास सोए मासूम को पहले उठाकर ले गया और फिर गांव में एक पुल के नीचे छिपाकर रखा था। इसके बाद अगले दिन जिंदा बच्चे को तालाब में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक नाबालिग को इस तरह का आइडिया यूट्यूब में वीडियो देखकर आया था। बच्चा 13 दिन पहले से लापता था। अब पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के उपेट गांव में एक नाबालिग लड़की की नाबालिग लड़के के साथ शादी करवा दी गई थी। शादी के बाद जल्दी बच्चा हो गया था। इसी वजह से नाबालिग पिता काफी परेशान रहता था, इसलिए बच्चे को मारने का उसने विचार बनाया। कुछ दिनों तक यूट्यूब में मर्डर करने और बच्चे के अपहरण कैसे करें? इस तरह का वीडियो देखता रहता था। वहीं से इसे आइडिया मिला। फिर 21 मई की रात पत्नी के पास सोए बच्चे को उठाकर ले गया था। इसके बाद बच्चे को पहले एक पुल के नीचे छिपाकर रात भर रखा था। दूसरे दिन सुबह गांव के तालाब में फेंक दिया।
कमर में बंधे धागा और मुर्गी के खून को खेत में फेंका
किसी को शक न हो इसलिए हत्या के तीसरे दिन नाबालिग पिता ने घर के पास एक खेत में बच्चे के कमर में बंधे काला धागा और गमछा को खेत में फेंका। फिर एक मुर्गी को मारकर उसी जगह पर मुर्गी के खून को छिड़क दिया, ताकि जो भी देखे उसे ऐसा लगे कि बच्चे को जंगली जानवर उठाकर ले गए हैं। नाबालिग ने हत्या के बाद खुद बारसूर थाना में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। जांच में परिजनों से पूछताछ की गई। इसके अलावा बच्चे के पिता से भी सख्ती से पूछताछ की गई, तब वह बार-बार बयान बदलने लगा। जिस पर पुलिस को उस पर शक हो गया। जब और सख्ती से पूछताछ की गई, तब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब 13 दिन बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
पुलिस ने बनाई थी स्पेशल जांच टीम
बच्चे की गुमशुदगी मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई थी। जिसमें ASP राजेंद्र जायसवाल, DSP और बारसूर के थानेदार शामिल थे। यही टीम मामले की तह तक गई और आरोपी को पकड़ लिया। दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बच्चे की हत्या नाबालिग ने की है। अब नाबालिग के शादी के संबंध में जांच की जा रही है। बच्चे के माता-पिता दोनों नाबालिग हैं। इस मामले में आगे और कार्रवाई की जाएगी।