acn18.com कोरबा/ विद्युत वितरण विभाग द्वारा जारी किए गए भारी-भरकम बिजली के बिल से एक परिवार काफी परेशान है। ग्राम पंचायत पुरैना में रहने वाले इस परिवार की आर्थिक स्थिती काफी खराब है। परिवार का मुखिया लकवाग्रस्त हो गया है इस लिहाज परिवार बिजली का बिल पटा पाने में अक्षम साबित हो रहा है। कलेक्टर के पास पहुंचकर उन्होंने बिजली बिल माफी करने की गुहार लगाई है।
कोरबा के ग्राम पचंायत पुरैना में रहने वाला रुपा बाई का परिवार आर्थिक रुप से काफी कमजोर है। परिवार के मुखिया के लकवाग्रस्त होने के बाद स्थिती और भी दयनीय हो गई है। इस स्थिती में यह परिवार वितरण कंपनी द्वारा जारी किए गए भारी-भरकम बिजली के बिल की अदायगी करने में खुद को अक्षम पा रहा है,लिहाजा पूरा परिवार कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा और कलेक्टर से बिजली बिल माफ करने की गुहार लगाई। रुपाबाई का कहना है,कि उनके घर पर करीब 17 हजार रुपए का बिल आया है जिसे वह नहीं पटा पा रही है,लिहाजा प्रशासन उन्हें राहत देते हुए बिजली बिल माफ कर दें।
रुपाबाई की तरह जिले में और भी ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं है और वितरण कंपनी द्वारा जारी किए गए भारी भरकम बिजली के बिल से वे काफी परेशान है। ऐसी स्थिती में इन परिवारों के प्रति प्रशासन को सहानुभूति दिखाने की जरुरत है ताकी इन्हें राहत मिल सके।
फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी, मौत के कारणों का नहीं चल सका पता, पुलिस जुटी जांच में