acn18.com कोरबा/ कोरबा के वरीष्ठ पत्रकार स्वर्गीय रमेश पासवान की स्मृति मे आयोजित मातृत्व क्रिकेट कप प्रतियोगिता तीसरे दिन रोमांच से भरा रहा.महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया.मुख्य अथिति के रूप मे मानिकपुर चैकी प्रभारी प्रेम साहू और एस.ई. सी. एल गेवरा के प्रबंधक अजय श्रृंगार पुरे मौजूद मौजद रहें.प्रतियोगिता की शुरुवात से पहले स्वर्गीय पत्रकार रमेश पासवान के तल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर पत्रकार साथियो ने उन्हें याद किया.एस.ई. सी. एल गेवरा के प्रबंधक अजयश्रृंगार पुर्रे ने महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और इस तरह के आयोजन की शराहना की।

