Acn18.com/अरब सागर से उठा चक्रवाती तुफान बीपरजाॅय काफी खतरनाक हो गया है। गुजरात के तटीय ईलाकों से टकराने के बाद इस तुफान ने जमकर तबाही मचाई है। बीपरजाॅय के कारण गुजराात के 8 जिले प्रभावित हुए है। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी इसका असर देखने को मिला। कोरबा जिले में भी बीपरजाॅय का प्रभाव देखने को मिला जहां तेज आंधी तुफान चलने के साथ ही बारिश भी हुई। तुफान के असर से आसमान से बादल छा गए और बूंदा बांदी हुई। बदली के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी मिली है।
- Advertisement -