spot_img

टंकी पर चढ़कर डांस करने लगा शराबी टीचर:गाना गया-आधा है चंद्रमा, रात आधी…पेमेंट मिलने की बात सुनकर नीचे उतरा

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक शराबी टीचर पानी की टंकी पर चढ़ गया। वहां चढ़कर वह डांस करते हुए जमकर नौटंकी किया। गाना गा रहा था, खीच मेरी फोटो…। काफी देर तक वह ऐसे ही कहता रहा। फिर वहीं से उसने गाना गाना शुरू कर दिया “आधा है चंद्रमा रात आधी, रह न जाए तेरी मेरी बात बाकी”। मामला उदयपुर इलाके का है।

- Advertisement -

टीचर के डांस का वीडियो भी सामने आया है। उदयपुर निवासी प्रसन्न राम(60) गांव के ही सरकारी स्कूल में टीचर है। मगर वह शराब पीने का आदी है। वह शराब पीकर आए दिन घर में भी झगड़ा करता है। कई बार गांव वालों से भी उसका विवाद हो चुका है।

चढ़कर चिल्लाने लगा

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह अचानक से गांव में ही बनी पानी टंकी पर चढ़ गया। वहां से चिल्लाने लगा। उधर, चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीचर से कहा कि चलो नीचे उतर जाओ। मगर वह नहीं माना।

पेमेंट मिलने की बात सुनकर नीचे उतरा

इसके बाद वह टंकी पर ही चढ़कर डांस कर रहा था। इधर-उधर जा रहा थ। लोग बार-बार निवेदन करते रहे कि, नीचे उतर जाओ। इसके बावजूद वह नीचे नहीं आया। इस बीच एक शख्स ने कहा कि बैंक वाले आए हैं पेमेंट देने के लिए तुम्हें, तब उसने युवक की बात मानी और नीचे उतरा।

एक घंटे तक चला ड्रामा

ये सब कुछ करीब एक घंटे तक चलता रहा। जिसका आस-पास खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया। अब यह वायरल है। गांव के लोगों ने बताया कि टीचर शराब के नशे में कभी भी अलग-अलग तरह की हरकतें करते रहता है l किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मामले की सूचना उदयपुर थाने की पुलिस को भी दी गई थीl सूचना मिलने पर पुलिस ने एक्शन लेने की बात कही हैl

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -