acn18.com कोरबा।आवारा कुत्तों पर नियंत्रण न होने के कारण यहां वहां घटनाएं हो रही है और लोग इनका शिकार हो रहे हैं। तानाखार गाव मैं आयुष शर्मा को आवारा कुत्ते ने पीठ पर बुरी तरह से नोच डाला। बच्चे के चिल्लाने पर उसकी मां ने जान जोखिम में डाल कर तत्काल मौके पर पहुंची और किसी तरह बच्चे को बचाया। इस घटना के बाद बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन कुत्ते के हमले का शिकार हो रहे है।शहर हो या फिर ग्रामीण इलाका आवारा कुत्ते हिंसक होते जा रहे हैं।
कोरबा तानाखार गांव में 10 साल के आयुष को आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया कुत्ता इतना हिंसक था कि हमले के बाद उसे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था उसकी माँ ने बच्चे को बचाने हिंसक कुत्ते से भिड़ गई उसके बाद भी कुत्ता नही छोड़ रहा था मासूम घसीटते हुए लेकर जा रहा था काफी मशकत के बाद उसकी माँ ने कुत्ते से बचाया तब उसने राहत की सांस ली।
आयुष की माँ प्रमिला ने बताया कि उसका पति कीर्ति दुकान में काम करता है वो काम करने गया हुआ था वो घर पर थी आयुष घर से कुछ ही दूरी पर घर का सामना लेने दुकान गया हुआ था जब वापस लौट रहा था तो आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया बच्चे की चीख पुकार सुनकर भागी और कुत्ते से उसके बच्चे को बचाया।
उसने बताया कि कुत्ता कहा से आया और कब आया उसे पता नही अगर वो मौके पर नही पहुचती और कुत्ते से अपने बच्चे को नही बचाती तो शायद उसका बच्चा नही बच पाता
इस घटना के बाद परिजन आयुष को तत्काल निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुचे और भर्ती कराया जहाँ मासूम के शरीर पर पैर हाथ और पीठ कुत्ते दांत के गहरे निशान है।
क्वांर नवरात्र का हुआ समापन ,कुंवारी कन्याओं को कराया गया भोज, भोग भंडारे का भी हुआ आयोजन