acn18.com कोरबा/ मानिकपुर चौकी क्षेत्र के चिमनीभट्टा बस्ती में मिली लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली ह। मृतक का नाम दौलत राम बिंझवार है। मूल रुप से सारंगगढ़ जिले में रहने वाला दौलत राम कटघोरा में ईंट बनाने का काम करता था। परिवार से विवाद होने के बाद वह घर से निकल गया था जिसके बाद उसकी लाश मिली। इस मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने कहा है,कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
मानिकपुर चैकी अंतर्गत चिमनीभट्टा बस्ती के बीच झाड़ियों के बीच मिली लाश की पहचान पुलिस ने कर ली है। घटना के 48 घंटे बाद मृतक के भाई ने उसकी शिनाख्त दौलत राम बिंझवार के रुप में की है। मूल रुप से सारंगगढ़ जिले में रहने वाला दौलत राम कटघोरा में रहकर परिवार समेत ईंट बनाने का काम करता था। किसी बात को लेकर परिवार से विवाद होने के बाद वह घर से निकल गया। मृतक के गले पर फंदा पाया गया है,लेकिन मौके पर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जिसके आधार पर कहा जा सके,कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की ह। लोग मामले को हत्या से जोड़कर देख रहे है। हालांकि पुलिस का कहना है,कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
कटघोरा में रहने वाला दौलत राम चिमनी भट्टा कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा इस बात का पता नहीं चल सका है। उसकी मौत को लेकर भी कई सवाल उठ रहे है। बहरहाल पुलिस की पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा,कि दौलत राम की मौत आखिर कैसे हुई है।