acn18.com कोरबा/ एसईसीएल की खदान से बोरी में कोयला लेकर आ रहे सुभाष नामक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवाया। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम करने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।
सूचनाओं के अनुसार कोरबा निवासी सुभाष कोयला लेने के लिए बोरी लेकर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कि स्थानीय खदान गया हुआ था। जबकि खदानों से कोयला निकासी का वैध काम एसईसीएल करती है। मृतक सुभाष की पत्नी लिली ने बताया कि शराब के लिए 2 बोरी कोयला लाये जाने के दौरान रास्ते मे हादसा हो गया। इसमे पति की मौत हो गयी।
कोरबा जिले में कोयला के अनुचित दोहन के मामले लगातार बढ़ रहे है। एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेमसागर मिश्रा ने हाल में ही गेवरा प्रवास के दौरान इस पर चिंता भी जताई थी।