spot_img

नाले में बहे मासूम की लाश मिली, साथियों के साथ घूमने जाने के दौरान गिर गया था नाले में, पुलिस कर रही है जरुरी कार्रवाई

Must Read

Acn18.com/पैर फिसलने के कारण ढेंगुरनाला में पानी के तेज बहाव में बहे 11 वर्षीय मासूम बालक दीपक विश्वकर्मा का शव बरामद कर लिया गया है। मासूम का शव परसाभांटा राखड़ डेम के पास बहने वाले नाले में पाया गया है। बालको थाना क्षेत्र के डुग्गूपारा निवासी दीपक विश्वकर्मा अपने साथियों के साथ घूमने के लिए गया हुआ था तभी हादसे के दौरान वह नाले में गिर गया था। लाश को पानीे से बाहर निकालकर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

बालको थाना क्षेत्र के डुग्गूपारा निवासी 11 वर्षीरू मासूम बालक दीपक विश्वकर्मा का शव बरामद कर लिया गया है। परसाभांटा राखड़ डेम के पास बहने वाले नाले में उसकी लाश पाई गई है। अपने तीन साथियों के साथ घूमने निकला दीपक शनिवार की शाम हादसे के दौरान नाले में गिर गया था जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार की शाम से शुरु हुआ रेस्क्यु अभियान रविवार तक चला बावजूद इसके मासूम का कुछ पता नहीं चल सका। इधर सोमवार की सुबह सुबह दीपक की लाश नाले में एक पेड़ के तने से सटे हुए पाई गई। मासूम की लाश मिलने की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए और विलाप करने लगे। परिजनों का आरोप है,कि रेत माफिया नाले से रेत निकाल निकालकर उसे गहरा कर दिए हैं यही वजह है,कि नाले में डूबकर उनका चिराग हमेशा के लिए बुझ गया।

नाले में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मासूम के शव को बाहर निकाला। मौके पर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया। मासूम दीपक विश्वकर्मा की मौत होने से पूरे डुग्गूपारा ईलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

खुद को लंदन का प्रसिद्ध डॉक्टर बता कर किया हार्ट का आपरेशन, फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट के इलाज से 7 की मौत

Acn18.com/मध्य प्रदेश के दामोह से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक फर्जी डॉक्टर...

More Articles Like This

- Advertisement -