acn18.com कोरबा/कोरबा जिले के रामपुर वार्ड में एक गौ वंश को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। गौवंश की तबियत बिगड़ने की जानकारी हनुमान चालिसा समिती को मिली तब उन्होंने गौवंश के मालिक से बात की और उसे खरी-खोटी भी सुनाई। गौवंश के उपचार के लिए चिकित्सकों को फोन कर मौके पर बुलाया गया लेकिन चिकित्सक के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद हनुमान चालिसा समिती ने गौवंश का अंतिम संस्कार कराया गया।
हिंदु धर्म में गाय को गौमाता का दर्जा दिया गया लेकिन कुछ लोग मतलब पूरा होने के बाद गौमाता को भूल जाते हैं और लावारिस छोड़ देते हैं जिससे उसकी सेहत बिगड़ जाती है और अंत में मौत हो जाती है। ऐसा ही कुछ जिले के रामपुर वार्ड में भी देखने को मिला जहां एक गाय को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया जिससे उसकी सेहत बिगड़ने लगी। इस बात की जानकारी हनुमान चालिसा सेवा समिती को हुई तब वे मौके पर पहुंचे तब उन्होंने गाय की दशा देखी तो वे काफी आहत हुए उन्होंने तत्काल गाय मालिक से मुलाकात की और उसे खरी-खोटी भी सुनाया। जिसके बाद उन्होंनें गाय के उपचार के लिए उसके चिकित्सक को फोन किया लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे जिससे गाय की मौत हो गई। जिसके बाद गाय का अंतिम संस्कार हनुमान चालिसा समिति की तरफ से किया गया।
बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, सदन में गूंजेगा चावल घोटाला, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा