acn18.com कोरबा / कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र की नाली में 5 दिन पहले गिरी हुई एक गाय बाहर आने को छटपटा रही है। स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा की गई कोशिश के फिलहाल कोई नतीजे नहीं आ सके है। घटना के लिए गोपालक और नगर निगम की लापरवाही को लोग जिम्मेदार मानते हैं।
व्यावसायिक कारणों से गोवंश का पालन करने को लेकर काफी लोग आगे आए हैं जो उनकी सुरक्षा के मामले में गंभीर हैं। जबकि एक वर्ग ऐसा भी है जो काम निकलने के बाद गोवंश को यहां वहां विचरण करने के लिए यूं ही छोड़ दिया करता है। इस मामले में संबंधित लोगों को ऐसा लगता है कि कोई और उनके द्वारा पाल गए गायों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। इसी प्रकार के रवैया के चलते कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम की नाली में 5 दिन पहले एक गाय गिर गई। लंबा समय गुजरने के बाद भी उसे यहां से निकालने का काम नहीं हो सका। जिस क्षेत्र में यह घटना हुई वहां नाली को ढकने से छोड़ दिया गया है। सब्जी कारोबारी विशाल सचदेवा ने बताया कि उनके द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से गाय को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं आए हैं। o नगर निगम के द्वारा बनाई गई नालियों को बड़े क्षेत्र में कवर्ड किया गया है और कुछ स्थानों को इसलिए खुला हुआ छोड़ दिया गया है ताकि साफ सफाई करने के दौरान समस्या ना हो। लेकिन ऐसे ही इलाके में विचरण करने वाले मवेशी असावधानी बस दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं