Acn18.com /छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं में काफी वृद्धी हुई है। टेनिस खिलाड़ियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाकर भूपेश बघेल सरकार ने खिलाड़ियों के हवाले कर दिया है। टेनिस,बैडमिंटन और वाॅलीवाॅल खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रिका के डरबन में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड,सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। इन खिलाड़ियों के साथ बतौर मैनेजर डरबन गए गुरुचरण सिंह होरा ने बताया,कि ग्रेंड विजन द्वारा छत्तीसगढ़ के हर जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और उसका समापन राजधानी रायपुर में कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव और हाल में ही भारतीय टीम के मैनेजर के रुप में भारतीय खिलाड़ियों के साथ अनेक पदक जीतकर भारत वापस लौटे गुरुचरण सिंह होरा ने कोरबा प्रवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया,कि दक्षिण अफ्रिका के डरबन में टेनिस, वाॅलीवाॅल और बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण,सिल्वर व कांस्य पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया। श्री होरा ने बताया,कि भारत लौटने पर पूरी टीम का आत्मीय स्वागत किया गया। उन्होंने बताया,कि जब वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लौटे तो खिलाड़ियों और आम लोगों ने जुलूस की शक्ल में उनका अभिनंदन किया।श्री होरा ने बताया,कि छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं में काफी वृद्धी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो छत्तीसगढ़ टेनिस महासंघ के अध्यक्ष भी हैं,ने मेरी मांग पर 25 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टेनिस स्टेडियम का निर्माण कराया।
पत्रकारों की मांग पर ग्रेंड विजन और वंदे मातरम् केबल नेटवर्क के चेयरमैन गुरुचण सिंह होरा ने घोषित किया,कि ग्रेंड विजन द्वारा प्रदेश के हर जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा,जिसका फायनल मुकाबला राजधानी रायपुर में होगा। उन्होंने बताया,कि इस प्रतियोगिता के जरिए क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रादेशिक और राष्ट्रीय प्लेटफाॅर्म प्रदान कराना उद्देश्य होगा।
गुरुचरण सिंह होरा ने पत्रकारों को बताया,कि वे छत्तीसगढ़ में और खेल सुविधाएं बढ़े इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रखेंगे।