acn18.com कोरबा/कोरबा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले राशन की सुविधा को लेकर समस्या बनी हुई। पीडीएस दुकान संचालकों की हड़ताल के बाद माना जा रहा था कि या मसला हल होगा लेकिन ऐसा नहीं है। रूमगरा इलाके में उपभोक्ता राशन के लिए भटक रहे है। जबकि पार्षद को इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है।
नगर निगम के बालको नगर जोन के अंतर्गत आने वाले रूमगरा वर्ल्ड में उपभोक्ताओं को सरकारी राशन की सुविधा देने के लिए पीडीएस दुकान संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से लोगों को सस्ते चावल के साथ खुशी मिलती रही लेकिन काफी समय से सर्वर के झमेले ने परेशानी बढ़ा दी है। दूसरी ओर दुकान खुलने का समय भी तय नही है। इन कारणों से उपभोक्ताओं को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है।
रूमगरा से जुड़ी समस्या को लेकर पार्षद puraain baai से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों को कब से राशन नहीं मिल रहा है इसकी कोई खबर नहीं है। न हीं मेरे पास किसी ने इस बारे में शिकायत की है ।
पीडीएस दुकानों को लेकर मिल रही कई प्रकार की शिकायतों के बाद सरकार ने यहां की व्यवस्था को ठीक करने के साथ कुछ सुधार भी कराए हैं। जब की दुकान चलाने वाला वर्ग 6 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। इन सबके बीच उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों से दो चार होना पड़ रहा है। इलाके में जो मुश्किल है उपभोक्ताओं के सामने बनी हुई हैं उनका समाधान खाद्य विभाग कब तक करता है इसका इंतजार बना हुआ है
रायपुर: सौर सुजला योजना से विद्युत की निर्भरता हुई खत्म, फसलों में बढ़ोतरी के साथ आमदनी हुई दुगुनी