spot_img

द्वारी प्राथमिक स्कूल का हाल बेहाल,छात्रों से कराया जा रहा काम ,शिक्षक भी नहीं आते समय पर

Must Read

acn18.com कोरबा/ कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी स्कूलों का हाल काफी बेहाल है। शिक्षकों की मनामनी के साथ ही प्रबंधन की उदासीनता के चलते छात्रों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। करतला विकासखंड के ग्राम द्वारी में संचाजित प्राथमिक स्कूल में बच्चों से काम कराया जा रहा है। सफाई कर्मचारी की मौजूदगी की बावजूद छात्रों को बाथरुम साफ करना पड़ रहा है। सब जानने के बाद भी शिक्षक मौन बने बैठे है।

- Advertisement -

करतला विकासखंड के ग्राम द्वारी में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल की दशा कितनी खराब हो गई है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि जिन छात्रों को पढ़ाई करनी चाहिए वे स्कूल का काम करते है। जिन हाथों में काॅपी और किताब होनी चाहिए उन हाथों में टाॅयलेट ब्रश है। स्कूल में सफाईकर्मी पदस्थ है लेकिन उसके द्वारा बच्चों से काम कराया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां शिक्षकों की भी मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही। शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते जिससे छात्रों का अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में जब हमने स्कूल के वरीष्ठ शिक्षक से बात की तब उन्होंने व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्कूलों में अक्सर इस तरह की दृश्य देखने को मिल जाएंगे जहां शिक्षक मनमानी करते हैं जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता है। ऐसे स्कूलों की नियमित रुप से माॅनिटरिंग नहीं होती यही वजह है,कि पढ़ाई करने के बजाए छात्रों को काम करना पड़ रहा है।

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सोलो साइकलिस्ट सुश्री आशा मालवीय ने की मुलाकात

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बालको ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जागरूकता अभियान

acn18.com बालकोनगर, 1 मई, 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने स्वीप के अंतर्गत अंबेडकर...

More Articles Like This

- Advertisement -