Acn18.com/हरदी बाजार थाना अंतर्गत भिलाई बाजार चौक के पास फल दुकान का संचालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार एक बैगनार कार के चालक नराईबोध निवासी गुहाराम साहू जो एक हाथ और पैर से पैरालिसिस है होने के बावजूद लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाते हुए भिलाई बाजार चौक में लगे फल दुकान पर सीधा गाड़ी को घुसा दिया। दुकान का संचालक मणि शंकर पाटले एवम उसकी पत्नी बाल बाल बचे। लोगों का कहना है गुहा राम साहू पैरालिसिस होने के बाद भी स्वयं अपनी कार को चलाता है और इस तरह से दूर्घटना और भी हो चुका है।