acn18.com कोरबा/ कुत्ते से डर कर भाग रहा साइकिल सवार 14 वर्षीय आशीष घबराकर नीचे गिर गया. वहां रखा रोड आशीष के गले में घुस गया. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल दाखिल कराया गया है
जिला अस्पताल में भर्ती इस युवक का नाम आशीष विश्वकर्मा है .14 वर्षीय आशीष उस समय घायल हो गया जब वह साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी एक कुत्ते ने उस पर झपट्टा मारा. चूंकि पहले भी आशीष को कुत्ता काट चुका था इसलिए घबराकर वह भागने लगा और फिर हड़बड़ा कर गिर गया जहां रखा राड उसके गले में घुस गया. दादर निवासी आशीष के पिता शंकर विश्वकर्मा ने बताया की अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद आशीष की स्थिति ठीक है