Acn18.com/पिछले 6 दिनों से लापता दीपका निवासी दीपक राठौर की लाश मंगलवार की सुबह 9 बजे मोरगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम केंदई स्थित हसदेव नदी में पाया गया है। मृतक की बाइक और जूता नदी के उपर पुल पर लावारिस हालत में पाया गया था। फेरी लगाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। दीपक की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दीपक के द्वारा नदी में कूदकर जान देने की बात कही जा रही है। चौकी प्रभारी मंगतु राम मरकाम ने बताया,कि ग्रामीणों ने जब नदी में लाश देखी तब मौके पर जाकर मृतक की शिनाख्त की गई। परिजन मौके पर पहुंच गए और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।
6 दिन से लापता युवक की नदी में मिली लाश,परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
More Articles Like This
- Advertisement -