Acn18.com/कोरबा में उरगा थानांतर्गत मड़वारानी स्थित पुरैना गांव के पास बहने वाले नहर में एक व्यक्ति का शव पाया गया है। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानहारी नहीं मिल सकी है। नहर में नहा रहे लोगों की नजर जब लाश पर पड़ी तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्ती को लेकर पुलिस द्वारा काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिले के सभी थाना चौकी में सूचना देने के साथ ही पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अवगत कराया गया है। फिलहाल लाश को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में भिजवा दिया गया है।
नहर में तैरते हुए मिली व्यक्ति की लाश,मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
More Articles Like This
- Advertisement -