
acn18.com कोरबा / कोरबा की एक कपड़ा दुकान में काम करने वाली 22 वर्षीय भगवती यादव ने अपने घर पर फांसी लगा ली। एक कमरे में उसका शव मिला। मामले की जानकारी दिए जाने पर सीएसईबी चौकी पुलिस यहां पहुंची और मुआयना किया। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा गया है- आई लव यू फैमिली मुझे माफ करना.। इस मामले में मृतका के नाना ने बताया कि घटना को लेकर किसी प्रकार के कारण की जानकारी उन्हें नहीं है।

