ACN18.COM कोरबा / कोरबा के एमपी नगर क्षेत्र स्थित नायक नर्सिंग होम के सामने से बुंदेली निवासी चुन्नीलाल वर्मा की बाइक अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दी। वर्मा अपने पुत्र का उपचार करने के लिए नर्सिंग होम में पहुंचा था। इसके ठीक सामने उसकी बाइक खड़ी हुई थी। आधे घंटे के बाद जब वह बाहर आया तो बाइक नदारत थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह भी रही की इस परिसर में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उनका कोई मतलब नहीं। पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है
