spot_img

फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजी गई ‘द बस्तर बॉय’ फिल्म:’बसपन का प्यार’ वाले सहदेव ने किया है लीड रोल,बस्तर के जंगलों में हुई शूटिंग

Must Read

acn18.com जगदलपुर/ बसपन का प्यार गाने से हाल ही में देशभर में पहचान बनाने वाला छत्तीसगढ़ का सहदेव अब ‘द बस्तर बॉय’ शॉट फिल्म में नजर आएगा। करीब 15 से 20 मिनट की इस शॉट फिल्म में सहदेव ने लीड रोल किया है। बस्तर के जंगलों में इसकी शूटिंग पूरी की गई है। नक्सलगढ़ के बच्चे में शिक्षा के प्रति रुचि, गन और कलम इस शॉट फिल्म का सब्जेक्ट है। हालांकि, इसे अभी रिलीज नहीं किया गया है। शॉट फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजा गया है।

- Advertisement -
CRPF अफसरों का रोल अदा करते एक्टर।
CRPF अफसरों का रोल अदा करते एक्टर।

सहदेव दिरदो के मैनेजर पिंटू ने बताया कि, फिल्म के लेखक, निर्देशक सिद्धार्थ निराला हैं। सहदेव ने इस फिल्म में लीड रोल किया है। सास्वत प्रोडक्शन और रैयसा प्रोडक्शन ने इस शॉट फिल्म को बनाया है। साल 2022 में बस्तर के अबूझमाड़ समेत अन्य इलाकों में शॉट फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। फिल्म बनकर तैयार है। जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजा गया है। पिंटू ने बताया कि, करीब 15 से 20 मिनट की इस शॉट फिल्म की शूटिंग करने में लगभग 4 से 5 दिन का समय लगा है।

गांव में शूटिंग की गई।
गांव में शूटिंग की गई।

OTT प्लेट फॉर्म पर रिलीज होगी शॉट फिल्म

बताया जा रहा है कि, यह फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जाएगी। साथ ही यूट्यूब पर भी अपलोड की जाएगी। इस शॉट फिल्म का मुख्य उद्देश्य बस्तर में नक्सलवाद के बीच शिक्षा की कितनी जरूरत है यह दिखाया गया है। हालांकि, फिल्म मेकर्स ने सब्जेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस शॉट फिल्म को बनाने के लिए करीब 2 से ढाई लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सहदेव को 50 से 60 हजार रुपए फीस मिली है।

नक्सली का किरदार निभाते कलाकार।
नक्सली का किरदार निभाते कलाकार।

किसने क्या किया?

फिल्म में क्षेत्र के बहुत से कलाकारों में काम किया है। हिंसा सहारे नक्सली कमांडर का किरदार निभाए हैं। राजेश बोनिक नक्सली का रोल अदा किए हैं। साथ ही अमर राज चौहान ने लकड़हारा का किरदार निभाया है। सुधीर रंगारी ने CRPF अफसर की भूमिका निभाई है। जबकि, फिल्म की पूरी शूटिंग कैमरामैन पवन रेड्डी ने की है। उन्होंने बताया कि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शूटिंग की गई है। सेंसिटिव इलाका होने की वजह से दिन में शूटिंग करते थे और रात होने से पहले निकल जाते थे। फिल्म में एक आदिवासी बच्चे की शिक्षा के प्रति जद्दोजहद की कहानी है।

कैमरामैन ने 4 दिनों में शूट की शॉट फिल्म।
कैमरामैन ने 4 दिनों में शूट की शॉट फिल्म।

इन फिल्मों में भी आएगा नजर

सहदेव ‘द अजित जोगी’, मेरा संघर्ष, शबरी का मोहन और ‘द बस्तर बॉय’ में नजर आएंगे। इन फिल्मों और वेब सीरीज के लिए उसे अच्छी खासी फीस भी मिली है। इनमें से साल 2023 में कुछ फिल्में रिलीज हो जाएंगी।

शूटिंग के दौरान के कुछ फनी मूवमेंट।
शूटिंग के दौरान के कुछ फनी मूवमेंट।

बादशाह के साथ बनाया था वीडियो एलबम

कुछ महीने पहले महशूर रैप सिंगर बादशाह के साथ सहदेव ने बसपन का प्यार गाने पर एक वीडियो एलबम बनाया था। यह वीडियो एलबम फैंस को खूब पसंद आया था। देश-विदेश से सहदेव को लोगों का खूब प्यार मिला था। जिसके बाद एक बार फिर से सहदेव सुर्खियों में आया था। सहदेव के बचपन को बसपन बोलने वाले अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया था।

‘बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रहे…’, गाने की चार लाइनों को अपने ही अंदाज में गाने वाले 12 साल के सहदेव दिरदो सोशल मीडिया के स्टार बन चुके हैं। सहदेव के इस वीडियो ने ऐसा ट्रेंड किया कि 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। रैप के सुपरस्टार बादशाह को भी इस गाने ने इस कदर प्रभावित किया कि उन्होंने सहदेव को चंडीगढ़ बुलाया, फिर इस गाने की रिकॉर्डिंग की। इस गाने को यू-ट्यूब पर 39 करोड़ व्यूज मिले हैं। जुलाई 2021 में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला अंतर्गत छिंदगढ़ ब्लॉक के उरमापाल के जिस आदिवासी बच्चे ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी, उसने 2 मैनेजर रखे हुए हैं।

क्लास में टीचर के कहने पर गाया था गाना

सहदेव जब 5वीं क्लास में थे तब उनके क्लास टीचर ने गाना सुनाने कहा था। सहदेव का गाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। यह वाकया 2 साल पहले का है। सहदेव के परिवार में उनके पिता और बहनें हैं। सहदेव की मां का 5 साल पहले निधन हो गया था।

पीएम आवास योजना के तहत मकान तक नहीं मिला

‘बसपन का प्यार’, गाना वायरल होने के बाद कई घोषणाएं हुईं, मगर ये अब तक पूरी नहीं हुई हैं। सहदेव को घर और उसके पिता को सरकारी योजना के तहत पशुधन देने की बात कही गई थी, मगर ये भी नहीं मिले। पीएम आवास योजना के तहत अभी मकान के लिए आवेदन जमा हुआ है। सहदेव के मैनेजर पिंटू ने बताया कि लोग कहते थे कि एक सेल्फी ले लेने दो, टीवी, फ्रीज देंगे। मगर, लोगों ने संपर्क ही नहीं किया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -