कोरबा की जीवन रेखा हसदेव नदी का किनारा, मां सर्वमंगला का तट इस वर्ष भी देव दिवाली का साक्षी बनने जा रहा है। हिंदू क्रांति सेना ने 15 नवंबर को देव दिवाली मनाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है ।इस वर्ष देव दिवाली के अवसर पर अनेक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
15 नवंबर 2024 को देव दिवाली मनाने की परंपरा का पूरे भक्ति भाव से निर्वहन किया जाएगा ।हिंदू क्रांति सेना द्वारा इस अवसर पर हसदेव महा आरती का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है। हिंदू क्रांति सेना के मुखिया राहुल चौधरी ने बताया है कि इस वर्ष 11000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, 2100 दीपदान ,51 लीटर दूध से दुग्ध अभिषेक कर 51 मीटर चुनरी हसदेव मैया को भेंट की जाएगी .बनारस के ब्राह्मणों द्वारा महा आरती ,भव्य आतिशबाजी भव्य साउंड एंड लाइट शो, लेजर लाइट शो ,पुष्प वर्षा ,भव्य झांकी ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद,फायरबॉल शो और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है
हिंदू क्रांति सेना द्वारा गत वर्ष की भांति सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर कोरबा जिला ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लोगों से आग्रह कियागया है कि वह 15 नवंबर को संध्या 5:00 बजे शुरू होने वाले हसदेव महा आरती 2024 का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए अवश्य पधारे