Acn18.com/राख के रिसाव के कारण कोरबा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाली हसदेव नदी प्रदूषित हो रही है। एचटीपीपी पॉवर प्लांट के 500 मेगावाट क्षमता वाले नए विद्युत सयंत्र से डिंडोलभांटा छिरहुट तक जाने वाली राखड़ पाइप लाईन का जॉइंट कपलर रामनगर स्याहीमुड़ी के पास लीक हो गया। क्षतिग्रस्त पाइप से सैकड़ों टन राखयुक्त पानी नालों के माध्यम से हसदेव नदी में पहुंच रही है। एचटीपीपी प्रबंधन की लापरवाही और पाइप सुधार के लिए नियोजित कंपनी की उदासीनता के कारण प्रदूषण का दायरा लगातार बढ़ रहा है,जिससे आम जनता में आक्रोश फैलता जा रहा है।
क्षतिग्रस्त हुई पॉवर प्लांट की राखड़ पाइप लाइन,सैकड़ो टन राखयुक्त पानी नालों के माध्यम से पहुंचकर हसदेव नदी को कर रहा प्रदूषित
More Articles Like This
- Advertisement -