spot_img

तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक में अपलोड करने वाले आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी, पत्रकार द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई गुप्त सूचना हुई लीक, पत्रकार को सता रहा अपनी जान का डर

Must Read

Acn18.com/यूपी के अलीगढ़ में हाथों में तमंचा लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ अब तक किसी तरह की कार्रवाई संभव नहीं हो सकी है। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ग्राम इमलानी निवासी मोनू नागर ने अपने साथी के साथ मिलकर वीडियो बनाया था और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। एक पत्रकार द्वारा सूचना दिए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई तब इसकी गुप्त सूचना पत्रकार ने पुलिस की उच्चाधिकारियों को दी,जिसकी जानकारी आरोपियों तक पहुंच गई। जिसके बाद पत्रकार अपनी जान को लेकर काफी डरा हुआ है और अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।

- Advertisement -

यूपी के अलीगढ़ में हाथों में तमंचा लेकर वीडियो बनाकर फेसबुक में अपलोड करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। दो युवकों ने वीडियो बनाया था जिसमें से एक ही पहचान हरदुआगं थानांतर्गत ग्राम इमलानी में रहने वाले मोनू नागर के रुप में की गई। पत्रकार आकाश सूर्यवंशी ने स्थानीय पुलिस के संज्ञान में मामला लाया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई लिहाजा आरोपी के संबंध में गुप्त जानकरी पत्रकार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों दी जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पत्रकार आकाश सूर्यवंशी द्वारा आरोपी के संबंध में पुलिस को उच्चाधिकारियों को दी गई गुप्ता सूचना की जानकारी आरोपी के परिजनों तक पहुंच गई जिसके बाद पत्रकार के पास धड़ाधड़ फोन आने लगे हैं और उसक धमकियां दी जा रही है। आकाश का कहना है,कि स्थानीय पुलिस द्वारा ही आरोपियों के परिजनो से गुप्त जानकारी साझा की गई है। इस वाकये के बाद पत्रकार काफी डरा हुआ है क्योंकि आरोपी मोनू नागर आदमतन बदमाश है और पहले ही मारपीट और लूटपाट की घटना में शामिल रह चुका है। पत्रकार को अपनी जान का डर सताने लगा है। पत्रकार ने कहा है,कि डीआईजी अलीगढ़ से वो इस संबंध में शिकायत करेगा।

तमाम साक्ष्य सामने लाने के बाद भी हरदुआगंज पुलिस आरोपी मोनू नागर के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद भी कार्रवाई न होना और गुप्ता सूचना को आरोपियों तक पहुंचाना स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि आरोपी मोनू नागर पुलिस से कब तक बचता है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -