Acn18.com/खदान विस्तार के लिए एसईसीएल प्रबंधन और भू-विस्थापितों के बीच टकराहट जारी है। सारे नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधन हर हाल में खनन का काम शुरु करवाना चाहता है,जिसे लेकर भू-विस्थापित काफी आक्रोशित है। इसी कड़ी में कुसमुंडा खदान विस्तार के लिए प्रबंधन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत पाली पहुंचा जहां उनके द्वारा जबरन खनन का काम शुरु करवाने की कोशिश थी,लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। भू-विस्थापितों का कहना है,कि जब तक रोजगार,मुआवजा और बसाहट का मामला निपटा नहीं लिया जाता तब खनन का काम शुरु नहीं करने दिया जाएगा। भू-विस्थापितों ने यह भी बताया,कि प्रबंधन जबरदस्ती उन्हें उनकी जमीन से हटाना चाह रहा है।
एसईसीएल के खिलाफ फूटा भू-विस्थापितों का गुस्सा,जबरन करना चाहते थे खनन,गुस्सा देखकर वापस लौटा प्रबंधन
More Articles Like This
- Advertisement -