spot_img

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र को नहीं मिली मदद , पहाड़ी कोरवा युवक का कार्बन फैक्ट्री में कट गया था हाथ

Must Read

जिन कोरवा आदिवासियों के नाम पर कोरबा शहर बसा उसी आदिवासी समाज से ताल्लुक रखने वाले एक युवक का पिछले दिनों गोढ़ी स्थित कार्बन फैक्ट्री में काम के दौरान हाथ कट गया। संतोष को मदद देने का आश्वसन प्रशासन के निर्देश पर फैक्ट्री मालिक ने दिया लेकिन अब सहायता देने की बजाय समझौते के लिए फैक्ट्री संचालक दबाव डलवा रहा है। संतोष की मां बरसों बाई अपने बेटे को साथ लिए न्याय पाने यत्र तत्र भटक रही है
याद रहे जिन कोरबा आदिवासियों की कम होती जनसंख्या के कारण उन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र घोषित कर दिया गया है उनके नाम पर जितनी धनराशि खर्च करने की मुनादी की जाती है यदि उसका चौथाई हिस्सा भी ईमानदारी से खर्च किया गया होता तो सारे कोरवा आदिवासी लखपति हो जाते

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायत का कामकाज प्रभावित,संपूर्ण प्रभार देने की मांग कर रहे सरपंच

Acn18.com/नियमितिकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव कोरबा सहित प्रदेश में हड़ताल पर है। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर...

More Articles Like This

- Advertisement -