spot_img

24 घंटे में दो बैंकों में लूट की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Must Read

गरियाबंद। जिले में 24 घंटों के भीतर दो बैंकों को लूटने का असफल प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि धान कोचिया निकला. बताया जा रहा है कि कर्ज से लद चुका धान कोचिया भरपाई के लिए पहले ऑनलाइन गेमिंग खेला, यहां भी किस्मत ने साथ नहीं दिया तो उसने सीधा बैंकों को लूटने की योजना बनाई.

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, बीते 26 सितंबर को गरियाबंद के केनरा बैंक एटीएम और 27 की रात पाण्डुका ग्रामीण बैंक में सेंध मारने वाला कोई आदतन बदमाश नहीं बल्कि छिंदौला का धान कोचिया अरुण ध्रुव निकला. उसने अपने दो साथी टिकेश्वर यादव और एक नाबालिग के साथ मिल कर लूट की योजना बनाई थी. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज रही है. इस मामले की पुष्टि गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की. आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त सामग्री, बैंक से निकाले गए कैमरे, डीवीआर और अन्य सामान जब्त किया गया है.

पाण्डुका बैंक लूटने इको वाहन से गैस कटर लोड कर ले गए थे

चोर प्रोफास्नल नहीं थे, केनरा बैंक का एटीएम लूट के लिए आरोपियों ने कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया था. जबकि पाण्डुका बैंक लूटने इन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर उसे इको वाहन में लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने गोताखोर की टिम लगाकर मालगांव नदी में फेंके गए सामग्री को जब्त किया है. पुलिस की सफलता के बाद बैंक प्रबंधन ही नहीं बल्कि कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बीएमएस मजदूरों का बिलासपुर मुख्यालय में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन, दीपका एरिया से बड़ी संख्या में कोयला मजदूर पहुंचे मुख्यालय

बड़ी संख्या में SECL दीपका एरिया के मजदूरों ने भारतीय मजदूर संघ (BMS) के नेतृत्व में बिलासपुर मुख्यालय में...

More Articles Like This

- Advertisement -