acn18.com जम्मू-कश्मीर / जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया है। मंगलवार रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में घायल सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यहां आतंकियों की फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। दूसरा आतंकी गांव में ही कहीं छिपा है। उसने मौके पर पहुंचे DIG और SSP कठुआ की गाड़ी पर की फायरिंग कर दी। दोनों बाल-बाल बच गए। आतंकी और पुलिस के बीच फायरिंग जारी है।
इस हमले के कुछ घंटे बाद मंगलवार देर रात डोडा के छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर हुआ। हमले में 5 जवान और 1 एसपीओ घायल हुए हैं।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है।
9 जून की शाम रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के 3 दिन के भीतर 3 आतंकी हमले हो चुके हैं।
कठुआ में आतंकी से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास को गोली लगी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने कठुआ में हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। दूसरे की तलाश जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि कठुआ में मारे गए आतंकी के पास से AK असॉल्ट राइफल और बैग बरामद हुआ है।
मंगलवार रात को दो आतंकी हमले
पहला: कठुआ में घरों में जाकर पानी मांगा, फिर गोलियां चलाईं मंगलवार रात पहला हमला कठुआ जिले में हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में हुआ। यहां रात करीब 8 बजे दो आतंकी सीमा पार से घुसे। उन्होंने घरों के दरवाजे खटखटाकर पानी मांगा। शक हुआ तो लोगों ने दरवाजे बंद कर लिए और शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जम्मू के ADGP आनंद जैन ने दैनिक भास्कर को बताया कि ओंकार नाथ उर्फ बिट्टू नाम के शख्स के हाथ में आतंकियों की गोली लग गई। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सूचना पर गांव पहुंची पुलिस टीम पर एक आतंकी ने ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की। जवाबी गोलीबारी में वह वहीं ढेर हो गया। दूसरे आतंकवादी के छिपे होने की खबर है। उसकी तलाश जारी है।
कठुआ से 60 किलोमीटर दूर सैदा सोहल गांव में सुरक्षाबल रातभर से सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं।
दूसरा: डोडा में चेकपोस्ट पर हमला, मुठभेड़ जारी
कठुआ में मुठभेड़ चल रही थी, तभी डोडा के भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर छत्तरगला में आतंकियों ने 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की चेकपोस्ट पर फायरिंग कर दी। इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ अभी जारी है। मौके पर और सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है।
जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में 3 आतंकी हमले
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- हम प्रशासन और पीड़ित के लगातार संपर्क में
उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा- मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कठुआ के डिप्टी कमिश्नर राकेश मिन्हास और एसएसपी कठुआ अनायत अली चौधरी के संपर्क में हूं। जिस घर पर हमला हुआ था, उसका मालिक (नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा) भी मोबाइल फोन पर संपर्क में है। संयुक्त पुलिस और अर्धसैनिक अभियान चल रहा है।
कठुआ में फरार आतंकी की तलाश में पुलिस जुटी है। उसे खोजने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है।
डोडा में चेकपोस्ट पर हुए हमले में घायल जवानों को सब डिस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
डोडा के छत्तरगला में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
9 जून को रियासी बस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी
इससे पहले, रविवार 9 जून की शाम सवा 6 बजे रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णोदेवी जा रही बस पर हमला किया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। 41 लोग घायल हुए।
बस शिव खोड़ी से कटरा जा रही थी। कंदा इलाके में बस जैसे ही मोड़ पर आई, अचानक गोलियां चलने लगीं। हमले में ड्राइवर घायल हो गई। इससे बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से पहले आतंकियों ने 25 से 30 गोलियां चलाई थीं।