spot_img

सिविल लाइन इलाक़े में चोरों का आतंक,सुने मकान को बनाया फिर निशाना,पुलिस ने अब तक नही किया मामला दर्ज

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा।सिविल लाइन थाना इलाके में कुछ दिन पहले एएसई राकेश गुप्ता के सीएसईबी के क्वाटर को निशाना बनाया जहा से चोर सोने चांदी के जेवरात समेत लाखो का माल ले भागे

वही एक दिन बाद एएसआई के घर से कुछ ही दूरी पर सीएसईबी कर्मी के घर पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जहा सुने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी का जेवरात ले भागे।वही बीती रात फिर से सिविल लाइन थाना अंतर्गत नकटीखार में एक सुने कमान को दिनदहाड़े चोरों ने निशाना बनाया जहा चोर घर का दीवाल फांदकर घर के अंदर घुसे और आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम ले भागे।

नकटीखार निवासी भागवत प्रवास केंवट ने बताया कि वो अपना पक्का मकान बना रहा है जिसका ढलाई का काम होने के कारण पड़ोस में रहने वाले एक एसईसीएल कर्मी का घर खाली था जिस पर वो रह रहे थे ढलाई काम होने के बाद काम रुका हुआ है।पड़ोसी के घर पर उसकी पत्नी और बच्चे रह रहे थे सुबह काम पर दोनो चले गए वही बच्चा स्कूल चले गया।इस दौरान चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम।दिया है।जहाँ आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम और ड्रम बाल्टी और मशीन ले गए हैं चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया है।

पीड़ित की माने तो सिविल लाइन थाना से पुलिस से शिकायत के बाद एक सिपाही ही आया था उसके बाद कोई आगे की कार्यवाही नही हुई है।स्थानीय लोगो की माने तो लगातार हो रही चोरी के कारण दहशत में जीने को मजबूर है कही पारिवारिक या फिर जरूरी काम से घर छोड़कर कर जाना उनके लिए डर बना हुआ है कि कही चोर हाथ साफ न कर दे।

 

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -