acn18.com कोरिया/धान की फसल तैयार होने के साथ ही प्रदेश के हाथी प्रभावित जिलों में गजराजों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। एमसीबी जिले के खड़गवां पन परिक्षेत्र में 42 हाथियों के विचरण से वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों की भी नींद उड़ी हुई है। हाथियों द्वारा कई किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है साथ ही एक किसान के घर को भी क्षति पहुंचाई है।
कोरिया जिले से कटकर नए जिले के रुप में अस्तीत्व में आए एमसीबी जिले में हाथियों का उत्पात बढ़ने लगा है। धान की फसल तैयार होने के साथ ही हाथी भी इस ईलाके में सक्रीय हो गए हैं और वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहा है। खडगंवा वन परिक्षेत्र के वनांचल क्षेत्रों में 42 हाथियों का चल विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में है। बीती मध्यरात्री जंगल से निकलकर हाथी धनपुर,अमोरनी,कासबहरा व धनरास के नजदीक पहुंच गया है जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए है। हाथी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहे हैं साथ ही एक ग्रामीण के घर को भी क्षति पहुंचाई है। वन विभाग द्वारा लगातार हाथियों के विचरण पर नजर जमाए हुए है।
हाथियों के रिहायशी क्षेत्र में पहुंचने के कारण ग्रामीण व वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काफी परेशान है। हाथियों पर नजर रखकर उन्हें जंगल की तरफ खदेड़ा जा रहा है। किसी तरह की जनहानी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।
शरद पूर्णिमा की रात पाताल भैरवी मंदिर में दी गई दिव्य औषधि, कई रोगों से मुक्ति के लिए किया जतन