spot_img

तेंदूपत्ता फड़मुंशी जाएंगे हड़ताल पर ,सरकार को याद दिलाया वादा ,मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कटघोरा /छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दया है। कटघोरा वनमण्डल की डीएफओ को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए चार साल पहले घोषणा पत्र में किये गए वायदे को याद दिलाया और कहा माँग पूरी नही होती है तो छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।

- Advertisement -

अपनी मांगो को लेकर अब छत्तीसगए़ तेंदूपत्ता फड़मुंशी संघ सरकार के खिलाफ विरोध में उतर गया है। संगठन द्वारा मांग की गई है कि विगत सन् 1988-89 से वे कार्यरत है और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को तेंदूपत्ता संग्राहकों तक पहुंचा कर लाभान्वित करते आ रहे हैं।कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा था कि हमारी कांग्रेस की सरकार आने पर 10 दिन के अंदर फड़ मुंशियों को कमीशन छोड़कर 1000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा जो आज तक लागू नहीं किया गया। कटघोरा डीएफओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा,कि हमारे भविष्य एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य पर कार्यरत रहते हुए हमें हड़ताल की आवश्यकता नहीं है और कहा आपके द्वारा अपने घोषणा पत्र में किये वायदे को अमल में लाएं अन्यथा छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता फड़ मुंशी संघ को प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही कई विभागों के कर्मचारियों के हड़ताल से जूझ रही है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,संविदा कर्मचारी संघ सहित अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल है। इस कड़ी में अब फड़ मुंशी कर्मचारी संघ भी जुड़ गया है। देखने वाली बात होगी,कि कर्मचारियों की मांगो को लेकर सरकार क्या रुख अपनाता है।

रायपुर : राज्यपाल से पद्मश्री के लिए चयनित पंडवानी कलाकार सुश्री उषा बारले ने की भेंट

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग शुरू:कमला के लिए भारत में हो रही पूजा, मस्क बोले- ट्रम्प हारे तो ये आखिरी चुनाव होगा

अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के...

More Articles Like This

- Advertisement -