Acn18.com/तृतीय राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता दुर्ग के स्वामी विवेकानंद भवन में दिनांक 5 से 6 अप्रैल आयोजित की जा रही है जिसमे कोरबा जिले के डी एम सी एकेडमी के चार बच्चों का चयन किया गया है जिसमे अनुज अग्रवाल, आयुष उराव, वैभव कृष्णा, आरिफ ख़ान शामिल है।इसमें विजयी खिलाड़ी पुणे में आयोजित दिनांक 16 se 22 मई तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम्भ दिखाएंगे कुडो एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया की कूड़ो खेल भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है इस खेल के चेयरमैन अभिनेता अक्षय कुमार है।चयनित खिलाड़ियो को अजीत शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष, प्रेमराज बंजारे अध्यक्ष,देवाशीष कश्यप सचिव,आरिफ अंसारी एवं अभिभावको ने शुभाशीष दी।
More Articles Like This
- Advertisement -