ACN18.COM कोरबा / प्राथमिक तैयारी की पूर्ति के बाद वन मंडल कोरबा के अंतर्गत आने वाले 138 समितियां की ओर से अगले महीने तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू कराया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण दे दिया गया है। आगामी दिनों में फील्ड पर काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार तेंदुपट्टा संग्रहण करने वाले लोग ज्यादा धनराशि पाने की पात्रता हासिल करेंगे।
वन मंडल कोरबा के अंतर्गत आने वाले 6 वन परि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अच्छी गुणवत्ता का तेंदूपत्ता होता है और इसकी दूसरे राज्यों में काफी मांग है। इसलिए कोरबा जिले में होने वाली तेंदूपत्ता की नीलामी में बाहर के ठेकेदारों की दिलचस्पी कुछ ज्यादा होती है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 53800 मानक बोरा तेंदूपत्ता इकट्ठा करने का लक्ष्य मिला है इसके लिए मैदानी अमले को प्रशिक्षण दे दिया गया है। 138 समितियां के स्तर पर इस काम को कराया जाएगा।
बताया गया कि 1 से 15 मार्च तक शाख कर्तन के बाद प्रशिक्षण की प्रक्रिया की गई। कामकाज की दृष्टिकोण से कुछ अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। जिले में 1 may से तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू होगा। लघु वन उपज मामले में उप प्रबंध संचालक की भूमिका निभाने वाले कर ने बताया कि जिले में महुआ संग्रहण को लेकर भी काम होता रहा है। बीते वर्षों में यहां के महुआ की मांग विदेश तक नहीं है। इस बार खरीदी की प्रक्रिया रायपुर से ही ऑनलाइन की गई।
प्रकृति ने कोरबा जिले को कई प्रकार के उपहार दिए हैं। इनमें जैव विविधता के साथ-साथ वन संपदा भी शामिल है। जंगलों से प्राप्त होने वाले सामान उन इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का सबसे बड़ा माध्यम बने हुए हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जंगलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के मध्य जिम्मेदारी डालने के बजाय लोग भी अपने स्तर पर जरूरी काम करें