spot_img

केरोसीन से भरा टैंकर पलटा, लूटने की मची होड़:मोहल्ले से गुजर रहा था तभी नाली में जा घुसा, बाल्टी-कैन भरकर ले जाने लगे लोग

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केरोसिन से भरा एक टैंकर नाली में जा घुसा। टैंकर के पलटने से वाहन में भरा तेल गिरने लगा। यह देख मोहल्ले के लोग डिब्बा, गैलन, और बाल्टी लेकर पहुंच गए। वो लोग टैंकर से गिर रहे मिट्टी तेल को भर-भरकर अपने घर ले जाने लगे। सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और लोगों को रोका।

- Advertisement -

शहर के केजू राइस मिल बजरंग नगर से गुजर रहा केरोसिन भरा टैंकर अचानक नाली में घुसने से पलट गया। वाहन के पलटने से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते तेल लूटने की होड़ मच गई।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को टैंकर से दूर किया। किसी प्रकार का कोई हादसा या आग न लगे इसे देखते हुए पुलिस ने टैंकर के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बनाया और लोगों को उससे दूर रखा। बाद में टैंकर को किसी तरह नाली से बाहर निकाला गया।

विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे मौके पर
मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के साथ-साथ मामले की सूचना दुर्ग विधायक अरुण वोरा को दी। खबर मिलते ही विधायक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों से टैंकर से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन तेल भरने की होड़ में लगे लोगों ने विधायक की एक न सुनी। इसके बाद विधायक ने कोतवाली पुलिस को फटकारा। इसके बाद पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूर किया।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चलती बाइक में लगी आग,किसी तरह आग पर पाया गया काबू,नहीं हुई जनहानी.video

Acn18.com/कोरबा में सर्वमंगला मंदिर के पास उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब चलती बाइक में अचानक...

More Articles Like This

- Advertisement -