acn18.com बालकों / प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साहू समाज बालकों नगर द्वारा इंदिरा मार्केट स्थित साहू सदन बालकों में प्रेम विश्वास और बंधुत्व का प्रतीक होली मिलन समारोह सह झमाझम फाग गीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की आराध्या भक्त माता कर्मा के तैलचित्र में दीप प्रज्वल एवं आरती के साथ हुआ। तत्पश्चात समाज द्वारा नवाचार करतें हुए झमाझम फाग गीत का आयोजन हुआ जिसके एक से बड़कर एक गीत नगाड़ों व मांदर की थाप ने उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं को दिल खोलकर झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
सभी सदस्यों ने मन भरकर रंगोत्सव के पावन पर्व का आनंद लिया व होली मिलन समारोह कार्यक्रम को शिखर कलश प्रदान किया। समाज के संरक्षक गोरेलाल साहूजी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की व सभी स्वजातीय बंधुओ को शुभकामनाएं प्रेषित किया। समाज द्वारा खेल के माध्यम से इस वर्ष महामूर्ख का खिताब पूर्वी साहू पिता रविकांत साहू ने जीता। इस अवसर पर समाज के अमरदास साहू (अध्यक्ष), डिकेश्वर साहू (महासचिव ), टिकेंद्र साहू (उपाध्यक्ष), लेखराम साहू, कलेशराम साहू, भूषण साहू, राजकुमार साहू, कृष्णा साहू, हिमानी साहू (महासचिव), लक्ष्मी साहू, शरद साहू, रविकांत साहू, खोमलाल साहू, सुदामा साहू, संतु प्रसाद साहू, रेवा शंकर साहू, धरम साहू, तामेश्वर साहू, हीरानंद साहू,ऋषि साहू, कन्हैयालाल साहू,केशव साहू , ओमप्रकाश साहू, शैलेंद्र साहू, कविता साहू, अर्चना साहू, मनीषा साहू, जान्हवी साहू, सुचिता साहू, वासु साहू, अनिता साहू, नीता साहू, प्रियंका साहू, इंदु साहू, रोहित रोशन, हेमराज साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट डिकेश्वर साहू ने किया।